Top Newsमुख्य समाचार

भाजपा नेता 33 लाख के नए नोटों व हथियारों के साथ अरेस्ट

भाजपा नेता, 33 लाख, हथियारों, अरेस्ट

 

भाजपा नेता, 33 लाख, हथियारों, अरेस्ट

कोलकाता। कोलकाता पुलिस की एसटीएफ ने मंगलवार देर रात भाजपा नेता मनीष शर्मा को 33 लाख की नई करेंसी नोटों के साथ गिरफ्तार कर लिया। शर्मा ने इसी साल भाजपा के टिकट पर रानीगंज सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा था। आरोपी नेता की पहचान कोयला माफिया के तौर पर है। उनके साथ छह और ट्रक मालिकों को भी गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि मानिकताला इलाके में शर्मा की कार पर छापा मारकर ये बरामदगी की गई। जिस दौरान ये रेड हुई उनके साथ कार में चार और लोग भी मौजूद थे। मनीष के साथ मौजूद आरोपी राजेश झा (46) इससे पहले दो बार नकली करेंसी और मर्डर के केस में गिरफ्तार हो चुका है। पुलिस आरोपियों के पास से मिले पैसों के स्त्रोत की जांच कर रही है। उनके पास से अवैध हथियार भी बरामद हुए हैं। बरामद पैसों में करीब 31 लाख रुपये 2000 के नोटों में थे जबकि बाकी के दो लाख रुपये 100 और 50 रुपये के नोटों में थे।

बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि पार्टी मनीष शर्मा के साथ नहीं खड़ी है। उन्हें अपनी बेगुनाही साबित करनी होगी। घटना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

=>
=>
loading...