NationalTop News

तिहाड़ के कैदियों ने उड़ाए जेल प्रशासन के होश, कैदी के पेट से मिला मोबाइल

नई दिल्ली- हिन्दुस्तान की राजधानी दिल्ली और उसमे मौजूद तिहाड़ जेल जहाँ देश भर के तमाम हाई-प्रोफाइल अपराधी अपने गुनाहों की सज़ा काटते है। बड़े और खूखांर कैदियों को इस जेल में खासकर की इसलिए रखा जाता है क्योकिं यहाँ से उनका फरार हो पाना या फिर किसी काम के लिए किसी बाहरी गिरोह से संपर्क कर पाना नामुमकिन माना जाता है। आप इसे तिहाड़ का तिलस्म कह सकते है कि एक बार जो कैदी यहाँ आ गया वह यहाँ से तभी बाहर जा सकता है जब स्वयं जेल प्रशासन उसे इस बात की अनुमति दे दें। अगर देश भर की जेलों की बात की जाए तो ऐसी ना जाने कितनी जेलें है जहाँ राज प्रशासन का नहीं बल्कि दबंग अपराधियों का चलता है जिसके विडियोंज़ आए दिन वायरल हुआ करतें है। अब चूंकि तिहाड़ में बंद कैदी कोई मामूली कैदी तो होते नहीं इसलिए उन्हें काबू में रखना भी कोई आसान काम नहीं होता। इस चीज़ को मद्देनज़र रखते हुए वहाँ पर उन्हीं जेल महा निदेशकों को तैनात किया जाता है जिन्हें इस काम में महारत हासिल होता है।
जब से तिहाड़ अस्तित्व में आई है तब से लेकर अब तक बतौर महा निदेशक एक से बढ़कर एक दिग्गज यहाँ तैनात किए गए। सभी ने अपने ही अंदाज़ में तिहाड़ को सजाने का बीड़ा उठाया, किसी ने इसे आश्रम बनाने का सुझाव पेश किया तो किसी ने यहां के कैदियों को पढ़ा लिखाकर ज्ञान का उजाला दिखाना चाहा। कुछ ऐसा ही किया वहाँ तैनात मौजूदा महा निदेशक संदीप गोयल ने। उन्होनें कैदियों के पास मोबाइल ना रहने पर ज़ोर दिया और इसके खिलाफ मुहीम छेड़ दी। लेकिन अब महा निदेशक महोदय यह कहा जानते थे कि अगर वह डाल-डाल है तो कैदी पात-पात। जिस वक्त महा निदेशक और उनकी टीम इस मामले को लेकर बैरकों में छापे करती तब-तब कैदियों के बैरक या उनके सामान से भूले-भटके फोन की बरामदगी हो ही जाती है। लेकिन एक कैदी ने जो कर डाला वह तो सोच से भी परे है, क्योंकि फोन इस कैदी के ना ही बैरक,कोठरी या फिर उसके सामान से मिला है बल्कि उसके पेट से बरामद हुआ है। जी हाँ सुनने में अजीब ज़रुर है पर यह हकीकत है जिसके सामने आने के बाद जेल के अधिकारियों के होश उड़ गए। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी कैदी के पेट से फोन बरामद हुआ हो इससे पहले भी एक कैदी के पेट में चार फोन छिपे होने की बात सामने आ चुकी है जिसके बाद उसके पेट से तीन फोन बाहर निकाले गए थे। अब यह फोन कैदियों के पेट में कैसे जाते है इनका पेट से इस्तेमाल कैसे होता है इस बात से पर्दा या तो खुद कैदी उठा सकते है या फिर भगवान।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH