NationalRegionalTop News

सावन-भादो के महीने में तो मंदी रहती ही है: सुशील मोदी

नई दिल्ली। देश में आर्थिक मंदी पर बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी का जो बयान आया है उसे सुनकर हर कोई हैरान है। सुशील मोदी का कहना है कि सावन-भादो के महीने में मंदी तो रहती ही है।

डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने ट्वीट किया, “अमूमन हर साल सावन-भादो में अर्थव्यवस्था में मंदी रहती है, लेकिन इस बार कुछ राजनीतिक दल इस मंदी का ज्यादा शोर मचा कर चुनावी पराजय की खीझ उतार रहे हैं।” बता दें कि सावन और भादो हिन्दू कैलेंडर का पांचवां और छठा महीना है। इस महीने में हिन्दू मान्यताओं के मुताबिक नये सामानों की खरीद नहीं होती है और न ही नया काम शुरू किया जाता है।

बिहार के उपमुख्‍यमंत्री और वित्‍त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने आगे लिखा कि इस बार मंदी का शोर मचाकर कुछ लोग चुनावी पराजय की खीझ उतार रहे हैं। इसके साथ ही सुशील मोदी ने दावा किया कि बिहार में मंदी का खास असर नहीं है, इसलिए वाहनों की बिक्री नहीं घटी। केंद्र सरकार जल्द ही तीसरा पैकेज घोषित करने वाली है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH