NationalTop News

पाकिस्तान 1971 की गलती न दोहराए, वर्ना पीओके का क्या होगा समझ ले: राजनाथ सिंह

जयपुर। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को पाकिस्तान को चेतावनी दी कि वह भारत के साथ 1971 के युद्ध की अपनी गलती न दोहराए।

राजनाथ ने कहा, “पाकिस्तान 1971 में दो देशों में बंटा और बांग्लादेश अस्तित्व में आया। अब मैं कहता हूं कि उस गलती को मत दोहराइए, अन्यथा उसे पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर के भविष्य के बारे में हर हाल में सोचना चाहिए।”

सिंह यहां पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 103वीं जयंती पर उनके जन्मस्थान पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने चेताया, “अभी तक हमने पाकिस्तान की संप्रभुता पर हमला नहीं किया है।”

जब हमारी वायुसेना ने बालाकोट पर एयरस्ट्राइक किया था, हमने इस बात का ख्याल रखा था कि उनकी सेना पर हमला नहीं किया जाना चाहिए। लेकिन पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और यदि उसने अपनी गलतियां जारी रखी, तो कुछ भी हो सकता है और स्थितियां बदल सकती हैं।”

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH