NationalTop News

लता मंगेशकर ने की पीएम मोदी की तारीफ़, कहा- आपके आने के बाद देश की छवि बदली

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम में विशेष अतिथि प्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर ने कहा कि आपके (मोदी) आने के बाद देश की छवि बदली है और इससे मुझे काफी खुशी मिली है।

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से देश को संबोधित किया। इसे लेकर पीएम मोदी ने ट्वीट किया था कि आज उनके साथ एक खास मेहमान हैं। वो खास मेहमान बनीं मशहूर गायिका और भारत रत्न से सम्मानित लता मंगेशकर।

दरअसल, पीएम मोदी ने अमेरिका जाने से पहले लता मंगेशकर से फोन पर बात की थी और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थीं। उसी बातचीत को उन्होंने यहां सुनाया।

मोदी ने कहा, ‘शायद ही कोई ऐसा होगा जो लता मंगेशकर जी के प्रति बेहद सम्मान नहीं दिखाता हो। वह हम में से सबसे बड़ी है और देश में विभिन्न युगों की गवाह रही हैं। हम उन्हें ‘दीदी’ कहकर संबोधित करते हैं। वह 90 साल की हो गई हैं।’ इस पर लता ने कहा कि आपके आने से भारत का चित्र बदल रहा है। ये मुझे काफी ख़ुशी देता है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH