NationalTop News

सुप्रीम कोर्ट के अगले मुख्य न्यायाधीश होंगे जस्टिस बोबडे, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी

नई दिल्ली। जस्टिस रंजन गोगोई के बाद जस्टिस शरद अरविंद बोबडे सुप्रीम कोर्ट के अगले मुख्य न्यायाधीश होंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनके नाम पर मंजूरी दे दी है। जस्टिस बोबडे 18 नवंबर को भारत के चीफ जस्टिस के रूप में शपथ लेंगे। उनका कार्यकाल डेढ़ साल का होगा।

जस्टिस बोबडे वर्तमान समय में सुप्रीम कोर्ट में दूसरे सबसे वरिष्ठ जज हैं। वह इससे पहले मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रह चुके हैं।

परंपरा अनुसार जस्टिस गोगोई ने 18 अक्टूबर को राष्ट्रपति को पत्र लिखकर जस्टिस बोबडे के नाम की सिफारिश की थी।

जस्टिस रंजन गोगोई ने तीन अक्तूबर 2018 को भारत के 46वें मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ ली थी। मुख्य न्यायाधीश के तौर पर अपने कार्यकाल में जस्टिस गोगोई ने कई ऐतिहासिक मामलों की सुनवाई की है। जिसमें अयोध्या मामला, एनआरसी, जम्मू-कश्मीर पर याचिकाएं शामिल हैं।

=>
=>
loading...
Mohammad Faique
the authorMohammad Faique