NationalTop News

मोदी ने मुलाक़ात के बाद पवार को दिया 2022 के लिए राष्ट्रपति पद का ऑफर: सूत्र

नई दिल्ली। दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी और एनसीपी चीफ शरद पवार की मुलाकात के बाद जो बात निकलकर आई है वो हैरान करने वाली है। चर्चा है कि महाराष्ट्र में एनसीपी और बीजेपी की सरकार बन सकती है और इसके एवज में केंद्र में शरद पवार की पार्टी को तीन अहम मंत्रालय मिल सकते हैं। इतना ही नहीं, इससे आगे चर्चा यह भी है कि शरद पवार को 2022 के लिए राष्ट्रपति का पद भी ऑफर किया जा सकता है।

खबर है कि महाराष्‍ट्र में शिवसेना को सत्ता की दौड़ से बाहर करने की जीतोड़ कोशिश कर रही बीजेपी किसी भी हद तक जाने को तैयार है। सूत्रों के अनुसार पवार के लिए राष्‍ट्रपति पद की पेशकश की गई है। लेकिन राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख ने फिलहाल भारतीय जनता पार्टी के साथ किसी भी मोलभाव की संभावना को सिरे से खारिज किया है।

इस बीच शिवसेना का कहना है कि एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने का काम चल रहा है। ‘शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, ‘आप शरद पवार और हमारे गठबंधन के बारे में चिंता नहीं करें। बहुत जल्द शिवसेना की अगुवाई वाली गठबंधन सरकार महाराष्ट्र में सत्ता में होगी। यह एक स्थिर सरकार होगी।’

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH