NationalTop News

महाराष्ट्र का महासंग्राम: सुप्रीम कोर्ट ने सुनी सभी पक्षों की दलीलें, कल सुनाएगी फैसला

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में महाराष्ट्र सरकार गठन को लेकर चल रही सुनवाई कल तक के लिए टाल दी गई है। मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों को सुनने के बाद अपना फैसला कल सुनाने को कहा है।

मंगलवार को 10:30 बजे शुरू हुई सुनवाई के दौरान सभी पक्षों ने जमकर बहस की। एनसीपी-कांग्रेस-शिवसेना की ओर से अदालत में पेश हुए कपिल सिब्बल और अभिषेक मनु सिंघवी ने सरकार गठन की पूरी कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस पर तुरंत फ्लोर टेस्ट की मांग की।

जबकि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की ओर से अदालत में पेश हुए सॉलिस्टर जनरल ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि कोर्ट को राज्यपाल के कार्यक्षेत्र में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। वहीं महाराष्ट्र सरकार की ओर से यह भी कहा गया कि राज्यपाल ने सरकार को बहुमत साबित करने के लिए 14 दिनों का समय दिया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH