NationalTop News

महाराष्ट्र में आज से ठाकरे राज, उद्धव लेंगे सीएम पद की शपथ

मुंबई। महाराष्ट्र की में अभी तक पर्दे के पीछे से राजनीति करने वाला ठाकरे परिवार अब राज्य की अगुवाई करने जा रहा है। उद्धव ठाकरे आज शाम मुंबई के ऐतिहासिक शिवाजी पार्क में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। ‘ठाकरे राज’ की शुरुआत हो रही है ऐसे में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां भी जोर-शोर से चल रही हैं। कई राज्यों के मुख्यमंत्री, पार्टियों के नेताओं समेत सैकड़ों वीआईपी मेहमान के अलावा हजारों की संख्या में शिवसेना समर्थक आज के कार्यक्रम में शामिल होंगे।

उद्धव के साथ और कौन-कौन शपथ लेगा, यह अभी साफ नहीं हुआ है। प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि उद्धव के साथ तीनों पार्टियों के दो-दो मंत्री शपथ लेंगे। ठाकरे के शपथ समारोह के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी के अलावा खेल, फिल्मी दुनिया और व्यापार जगत के दिग्गजों को न्योता भेजा गया है। दिल्ली, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, एमपी, ओडिशा, छत्तीसगढ़, बिहार के मुख्यमंत्रियों को भी न्योता भेजा गया है। शिवसैनिकों का शिवाजी पार्क से भावनात्मक जुड़ाव रहा है, जहां पार्टी के संस्थापक दिवंगत बालसाहेब ठाकरे दशहरा रैली को संबोधित किया करते थे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH