Regional

तमिलनाडु में जश्न से हुई नववर्ष की शुरुआत

चेन्नई | तमिलनाडु ने शुक्रवार को नए साल का आगमन प्रार्थनाओं और महोत्सवों से किया। नववर्ष पर कई लोगों ने जहां मंदिरों में प्रार्थनाएं की, वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों ने होटलों, समुद्र तटों के किनारे जमकर जश्न मनाया, पटाखे जलाए और गुरुवार की आधीरात एक-दूसरे को नए साल की बधाई दी।

तमिलनाडु के राज्यपाल के.रोसैया, मुख्यमंत्री जे. जयललिता और अन्य नेताओं ने लोगों को नए साल की शुभकामनाएं दी। पूरे राज्य में शुक्रवार सुबह मंदिरों में भारी भीड़ देखी गई और विशेष प्रार्थनाएं की गईं। सार्वजनिक क्षेत्र के एक कर्मचारी जे. मुराली ने आईएएनएस को बताया, “मंदिर जाना, टीवी देखना, दोस्तों को शुभकामनाएं देना आज (शुक्रवार) के दिन का कार्यक्रम है।” लोग नए साल पर उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं की खरीदारी भी कर रहे हैं, क्योंकि इन्हें काफी रियायती दरों पर बेचा जा रहा है।

=>
=>
loading...