NationalTop News

पुलिस पूछताछ में बोला शरजील, भाषण देने का कोई पछतावा नहीं, विरोध रहेगा जारी

नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) स्कॉलर शरजील इमाम ने गिरफ्तारी के बाद कई खुलासे किए हैं। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम से पूछताछ में शरजील ने कबूल किया है कि विवादित वीडियो में दिख रहा शख्स वही है। पूछताछ में शरजील ने बताया कि भड़काऊ बयान वाला वीडियो अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) का है और वीडियो से कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है।

हालांकि, शरजील का कहना है कि वायरल हुआ वीडियो पूरा नहीं है। उसने एक घंटे तक भाषण दिया था। भाषण के दौरान जोश-जोश में उसने असम को देश से अलग करने का बयान दे दिया। इस दौरान शरजील ने कहा कि भाषण देने का उसे कोई पछतावा नहीं है और वह अपना विरोध जारी रखेगा

शरजील इमाम से पूछताछ करने वाले क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल के अफसरों का मानना है कि शरजील ने सोच समझ कर रणनीति के तहत भाषण दिया था। पूछताछ में शरजील इमाम ने बताया कि वह 25 जनवरी को बिहार के फुलवारी शरीफ में सीएए-एनआरसी के विरोध में शाहीन बाग की तरह चल रहे धरने में भाषण देने पहुंचा था, वो जब भाषण दे रहा था, उसी दौरान पता चला कि उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। ये पता चलते ही वो अंडरग्राउंड हो गया।

क्राइम ब्रांच सूत्रों के मुताबिक, शरजील ने फुलवारी शरीफ में अपना मोबाइल बंद किया और सीधा अपने गांव काको पहुंचा और काको गांव में 25 जनवरी से गिरफ्तार होने तक छिपा रहा। शरजील के परिवार का काको गांव में काफी दबदबा है, इसलिए गांव में छिपने के लिए उसे जगह मिलती रही।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH