NationalTop News

सीएए प्रदर्शन के दौरान जामिया में युवक ने चलाई गोली, बोला- मैं दिलाता हूं आजादी

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के विरोध में दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से राजघाट तक मार्च के दौरान एक शख्स ने खुलेआम फायरिंग कर दी जिससे एक छात्र घायल हो गया।

घायल छात्र को पास के होली फैमली अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक हमलावर का नाम गोपाल है। हैरान करने वाली बात यह है कि इतनी कड़ी सुरक्षा के व्यवस्था के बाद भी गोली चली।

पूरे मार्च वाले इलाके में भारी मात्रा में पुलिस बलों की तैनाती है फिर भी आरोपी युवक ने खुलेआम बंदूक से गोली चलाई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि आदमी ने खुलेआम हथियार लगाया लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया। प्रदर्शनकारियों की ओर शख्स आगे बढ़ रहा था। इस दौरान पुलिस महज चुप्पी साधे हुए देखते रही।

चश्मदीदों के मुताबिक फायरिंग के दौरान युवक भारत मां की जय, दिल्ली पुलिस जिंदाबाद और वंदे मातरम का नारा लगा रहा था। पुलिस ने बदमाश युवक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH