SportsTop News

आईपीएल का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बुरी खबर, इस बार नहीं होगा IPL

नई दिल्ली। 29 मार्च से शुरू होने जा रहे आईपीएल को कोरोना वायरस की वजह से टाला जा सकता है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने संकेत दिए हैं कि आईपीएल के शेड्यूल में बदलाव हो सकता है। जानकारी के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले के बाद भीड़ के इकट्ठा होने से बचाने के लिए सरकार आईपीएल को टालने पर विचार कर रही है।

स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि बड़े इवेंट्स को पहले से ही रद्द किया जा रहा है। लोगों की जिंदगी अनमोल है। भीड़-भाड़ वाली जगहों पर वायरस फैलने का खतरा बहुत बड़ा होता है, इसलिए हम आईपीएल को टालने की संभावनाओं पर चर्चा कर रहे हैं, हमने इसके बारे में राय मांगी है।

आपको बता दें कि इससे पहले बीसीसीआई ने इसे लेकर अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा था कि आईपीएल 2020 जारी रहेगा और कोरोना वायरस को लेकर सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे। कोरोना वायरस को लेकर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बीते शुक्रवार को साफ कर दिया था कि आईपीएल के मुकाबले होंगे। बोर्ड 29 मार्च से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट के सुचारु आयोजन को लेकर हर जरूरी कदम उठाने को तैयार है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH