NationalTop Newsमुख्य समाचार

CORONA VIRUS : कर्नाटक में चार पत्रकारों के शरीर में कोरोना घुसने का शक

google - picture

कोरोना वायरस के संक्रमण के शक में कर्नाटक में चार पत्रकारों को उनके घरों में बंद कर दिया गया है। राज्य के स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री डॉ के. सुधाकर ने कहा कि दो समाचार चैनलों के चार पत्रकारों को कलबुर्गी में उनके घरों में अलग रखा गया है।

स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री ने कहा कि ये पत्रकार कोरोना वायरस संक्रमण के चलते मरने वाले व्यक्ति के रिश्तेदारों के संपर्क में आए थे, जिसके बाद ये कदम उठाया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक इनमें से दो पत्रकार एक कन्नड़ टीवी न्यूज़ चैनल के लिए काम करते हैं जबकि दो कैमरामैन एक स्थानीय यूट्यूब चैनल के हैं।

इसके अलावा कर्नाटक में 76 वर्षीय एक व्यक्ति की 10 मार्च को मृत्यु हो गई थी और भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से होने वाली यह पहली मौत भी थी। भारत में कोरोना वायरस के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 93 हो गई है।

बसपा के कई दिग्गजों के सपा में शामिल होने पर बोले अखिलेश – 22 में सिर्फ …

कोरोना के कहर के बाद कर्नाटक में 7वीं से 9वीं कक्षाओं तक की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। कर्नाटक में 7वीं, 8वीं और 9वीं कक्षा की परीक्षाओं को 31 मार्च, 2020 तक स्थगित करने का निर्देश दिया है।

=>
=>
loading...