HealthNationalTop News

अगर शरीर में दिखाई दें ये लक्षण तो तुरंत करवाएं कोरोना वायरस का टेस्ट…

नई दिल्ली। जबसे  भारत में कोरोना वायरस ने कहर बरपाना शुरू किया है तब से लोग अपनी सेहत को लेकर काफी सतर्क हो गए हैं। हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें साधारण सर्दी जुकाम होने पर भी कोरोना वायरस का खौफ सता रहा है। ऐसी स्थिति से बचने के लिए कोरोना के संक्रमण और सामान्य खांसी-जुकाम, बुखार में अंतर समझना बेहद जरूरी है।

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ और सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन, अमेरिका द्वारा इस संबंध में शुक्रवार को जानकारी जारी की गई। इसके जरिये आम व्यक्ति यह जान सकता है कि उसमें दिखाई दे रहे लक्षण कोरोना वायरस संक्रमण के हैं या सामान्य खांसी-जुकाम, बुखार और एलर्जी के हैं।

इन छह तरीकों से खुद जांचे

1. कोरोनो वायरस के लक्षण विशेष रूप से तेज बुखार और सांस लेने में तकलीफ बढ़ने को माना जाता है। सर्दी जुकाम को नहीं।

2. आपको बुखार है या नहीं, इसका उत्तर हां या नहीं में देकर, आप कोरोनोवायरस का पता लगा सकते हैं।

3. यदि आपको बुखार है, तो क्या आपको सांस की तकलीफ भी है। यदि हां, तो आपको कोरोना वायरस हो सकता है।

4. वायरस के अन्य लक्षणों में खांसी-जुकाम, थकान, कमजोरी भी शामिल है। ये भी फ्लू के लक्षण हैं। हालांकि, इनमें लोग विशेषज्ञ की राय लेने के लिए डरते हैं कि वे कोरोनो वायरस से पीड़ित हो सकते हैं।

5. संक्रमण के लक्षण दिखने के दो से 14 दिन के बीच मरीजों को सांस लेने में दिक्कत होती है।

6. जिन्हें लगता है कि वे इन लक्षणों से गुजर रहे हैं उन्हें चिकित्सकीय परामर्श लेना चाहिए।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH