NationalTop News

कोरोना का खौफ, मोदी के मंत्री ने खुद को कर लिया घर में बंद

नई दिल्ली। दुनिया के 122 देशों को अपनी चपेट में ले चुका कोरोना वायरस भारत में भी तेजी से फैल रहा है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 128 हो गई है।

इस बीच मोदी सरकार के एक मंत्री ने संक्रमित होने के संदेह में खुद को घर में सबसे अलग कर लिया है। दरअसल, केंद्रीय संसदीय कार्य राज्यमंत्री वी. मुरलीधरन एक कॉन्फ्रेंस के लिए दिल्ली से केरल गए थे इस दौरान उस कार्यक्रम में एक कोरोना का पीड़िता डॉक्टर भी पहुंचा था जिसके बाद वी. मुरलीधर ने एहतियात के तौर पर खुद को क्वारंटाइन कर लिया है।

हालांकि जांच के लिए भेजा गया नमूने की रिपोर्ट अभी नहीं आई है। आपको बता दें कि बीते 10 दिनों में देश में कोरोना से पीड़ित लोगों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। भारत में अभी तक इस खतरनाक वायरस से तीन लोगों की जान जा चुकी है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH