NationalTop News

क्या होगा उस रस्सी का जिससे दी गई निर्भया के दोषियों को फांसी

निर्भया के चारों दोषी अपने अंजाम तक पहुँच चुके हैं। निर्भया के चारों दोषियों को शुक्रवार तड़के फांसी पर लटका दिया गया. क्या आपको मालूम है कि फांसी के बाद क्या होगा उस रस्सी का, जिससे फंदा बनाकर इन चारों को लटकाया गया. इस रस्सी को लेकर कई तरह के अंधविश्वास प्रचलित हैं. दरअसल ब्रिटेन में जब फांसी दी जाती थी तो इस रस्सी को जल्लाद को दे दिया जाता था. ना जाने कैसे ये बात ब्रिटेन में प्रचलित हो गई कि अगर कोई इस रस्सा का टुकड़ा घर पर रख ले या उसका लॉकेट पहन ले तो उसकी किस्मत बदल सकती है.

इतिहास में ये उल्लेख मिलता है कि ब्रिटेन में जल्लाद इन रस्सी के टुकड़े करके उसे बेच देते थे और लोग खुशी-खुशी उन्हें खरीदते थे. हालांकि 1965 में ब्रिटेन में फांसी पर रोक लगा दी गई.

कारागार के स्टाफ में बांट दी जाती थी

  • आमतौर पर भारत में ये रस्सी जल्लाद को ही दे दी जाती है या जल्लाद इसे ले जाता है. कई देशों में इस रस्सी को कई छोटे टुकड़ों में काटकर कारागार के डेथ स्क्वॉड को दे दिया जाता है, जिसमें बड़े अधिकारियों से लेकर निचले स्तर तक के गार्ड तक शामिल रहते हैं.
=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH