InternationalTop News

500 के पार हुई पाकिस्तान में कोरोना पीड़ितों की संख्या, मचा हाहाकार

इस्लामाबाद। दुनिया भर में कोरोना वायरस का ख़तरा बढ़ता ही जा रहा है। चीन के वुहान से शुरू हुए कोरोना वायरस ने दुनिया के सैकड़ों देशों अपने निशाने पर ले लिया है। बात करें पाकिस्तान की तो वहां कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। यहां 2 लोगों की मौत व संक्रमितों की संख्या 500 के ऊपर पहुंच गई है।

बलूचिस्तान, पंजाब, सिंध, गिलगित-बालिस्तान और खैबर-पख्तूनवा में नए मामले सामने आने के बाद मरीजों की संख्या अब 501 हो गई है। गुरुवार को बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री जम कमाल खान ने बताया कि प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 60 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद बलूचिस्तान सरकार ने पब्लिक ट्रांस्पोर्ट पर प्रतिबंध लगा दिया है।

इसके अलावा पंजाब में 78 मामले सामने आए हैं जिनमें से 14 केस लाहौर के हैं। वहीं सिंध में मरीजों की संख्या 245 हो गई जिसमें 93 मामले कराची के हैं। इसके अलावा पख्तूनवा और खैबर में कोरोना वायरस से दो लोगों की मृत्यु दर्ज की गई है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH