Top NewsUttar Pradesh

कोरोना को लेकर मायावती ने किया ऐसा काम, देश कर रहा तारीफ, सीएम योगी ने भी फोन कर बोला थैंक्स

लखनऊ। पूरा देश इस समय कोरोना नामक गंभीर बीमारी से लड़ रहा है। अब तक इसका कोई इलाज नहीं है। पीएम मोदी ने भी स्तिथि को देखते हुए 21 दिनों के लॉकडाउन का एलान किया है ताकि इस वायरस के फैलने पर रोक लगाई जा सके। इसके साथ ही बॉलीवुड, उद्योग और खेल जगत से भी लोग कोरोना से लड़ने के लिए मदद दे रहे हैं।

इन सबके बीच शुक्रवार को बसपा प्रमुख मायावती ने कोरोना वायरस जैसी महामारी से लड़ने के लिए अपनी पार्टी के विधायकों से 1-1 करोड़ रुपए अपनी निधि से देने की अपील की। मायावती की अपील के बाद शनिवार को योगी आदित्यनाथ ने उनसे फोन पर बात की। साथ ही सीएम योगी ने कोरोना का मुकाबला करने के लिए सरकार के प्रयासों का समर्थन करने के लिए बसपा प्रमुख को धन्यवाद दिया।

विधयकों से मायवती ने की थी अपील

मायावती ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा, ‘देश भर में कोरोना वायरस की महामारी के प्रकोप के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के बसपा विधायकों से अपील है कि वे भी पार्टी के सभी सांसदों की तरह अपनी विधायक निधि से कम से कम 1-1 करोड़ रुपए अति जरूरतमन्दों की मदद हेतु जरूर दें। बीएसपी के अन्य लोग भी अपने पड़ोसियों का जरूर मानवीय ध्यान रखें

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH