InternationalTop News

कोरोना से जूझ रहे अमेरिका ने WHO के खिलाफ लिया बड़ा एक्शन, दुनिया हैरान

नई दिल्‍ली। कोरोना महामारी फैलने के बाद से ही डोनाल्‍ड ट्रंप सार्वजनिक रूप से WHO को लगातार कोस रहे हैं। वो लगातार कह रहे हैं कि कोरोना के खतरों के बारे में WHO को पहले से ही पता था लेकिन उसके बावजूद उसने तात्‍कालिक रूप से इसको रोकने की दिशा में एक्‍शन नहीं लिए लिहाजा WHO अपने बुनियादी मकसद को पूरा करने में विफल रहा और इसको जिम्‍मेदार ठहराया जाना चाहिए।

वहीँ, सब्र टूटने के बाद अब अमेरिका ने WHO के खिलाफ एक्शन ले लिया है। अमेरिका  ने विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) को दिए जाने वाले अंशदान पर रोक लगाने का फैसला किया है. अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने घोषणा करते हुए कहा कि उनका देश अब WHO को तब तक फंड नहीं देगा जब तक इस महामारी के बारे में संगठन के कुप्रबंधन और सही समय पर सही जानकारी नहीं उपलब्‍ध कराने के मामले की जांच नहीं हो जाती।

डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा कि मैंने अपने प्रशासन को WHO की फंडिंग रोकने का आदेश दिया है। हम वैश्विक स्‍वास्‍थ्‍य के मसलों पर दूसरों के साथ सीधेतौर पर मिलकर काम करेंगे। हमने अभी तक जो भी सहायता दी है, उसके बारे में गहनता से विचार-विमर्श करेंगे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH