NationalTop NewsUncategorized

कोरोना की दवा के बदले अमेरिका ने भारत को दिया ये बड़ा गिफ्ट, पाकिस्तान के छूटेंगे पसीने

नई दिल्ली। अमेरिका में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अमेरिका में कोरोना से रोज़ हजारों लोगों की मौत हो रही है। ऐसे में अमेरिका ने हाल ही में भारत से हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन दवा की मांग की जिससे कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज़ किया जाता है। जिसके बाद भारत ने अमेरिका को ये दवा देने पर मंजूरी दे दी थी। मंजूरी के बाद अमेरिका ने भी भारत का शुक्रिया किया था।

अब खबर है कि अमेरिकी विदेश विभाग ने भारत को हारपून ब्लॉक एयर लॉन्च्ड मिसाइलों और हल्के टॉरपीडो की करीब 155 मिलियन डॉलर यानी करीब 1,180 करोड़ रुपये की डील को मंजूरी दे दी है। ये एंटी-शिप मिसाइलें और टारपीडो भारतीय वायुसेना के P-8I एयरक्राफ्ट में लगाई जाएंगी। इस एयरक्राफ्ट को ‘सबमरीन किलर’ भी कहा जाता है।

10-AGM-84L हारपून ब्लैक एयर लॉन्च्ड मिसाइलें, जिनकी रेंज करीब 124 किमी है का खर्च करीब 700 करोड़ आएगा। वहीं 16 MK 54 ऑल राउंड लाइटवेट टॉरपीडो और 3 MK 54 एक्सरसाइज टॉरपीडो का खर्च 480 करोड़ रुपये आएगा।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH