NationalTop News

कोरोना मरीजों का इलाज करते-करते संक्रमित हुआ डॉक्टर, इलाज के दौरान तोड़ा दम

शिलॉन्ग। देश में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में डॉक्टर कोरोना मरीजों को बचाने में जी जान से लगे हुए हैं। हालांकि कोरोना मरीजों का इलाज करते करते उनमें भी संक्रमण का खतरा है लेकिन अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी से निभा रहे हैं। अब मेघायल में कोरोना मरीजों का इलाज करते करते एक डॉक्टर की मौत हो गई है।

डॉक्टर की मौत की पुष्टि करते हुए मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा ने कहा, “मुझे यह बताते हुए गहरा दुख हो रहा है कि मेघालय में पहला कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीज का आज सुबह (बुधवार) को निधन हो गया। उसके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना, उनकी आत्मा को शांति मिले।”

शिलॉन्ग और नोंगपोह में बेथनी अस्पताल के आसपास के क्षेत्रों को सील कर दिया गया है। डॉक्टर के प्राथमिक संपर्कों की सूची और माध्यमिक संपर्कों को एकत्रित किया जा रहा है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH