City NewsUttar Pradesh

सैकड़ों लोगों को सब्जी बेचने वाला निकला कोरोना पॉजिटिव, दो हजार लोग किए गए क्वारनटीन

आगरा। यूपी में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। यूपी में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या एक हजार को पार कर 1100 तक पहुंच गई है। इनमें से 781 तब्लीगी जमात और इनके संपर्क में आए लोग हैं। कोरोना से प्रभावित 50 जिले हैं।

वहीँ, आगरा से एक ऐसी खबर आई है जिसने प्रशासन में हड़कंप मचा दिया। यहां एक सब्जी वाला कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसने पिछले कुछ दिनों में सैकड़ों लोगों को सब्जी बेची है। जिसके बाद प्रशासन ने 2 हजार लोगों को क्वारनटीन कर दिया है। मामला शहर के फ्रीगंज में चमन लाल बाड़े का है। बताया जा रहा है कि संक्रमित मरीज ऑटो चलाता था, लेकिन लॉकडाउन की वजह से वह सब्जी बेचने लगा था।

बीमार पड़ने पर जब उसका कोरोना वायरस टेस्ट हुआ तो वह पॉजिटिव पाया गया। अब जिला प्रशासन के सामने सबसे बड़ी चुनौती उसके संपर्क में आए लोगों को ट्रेस करने की है। फिलहाल क्षेत्र के दो हजार लोगों को एहतियातन क्वारंटाइन कर दिया गया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH