Top NewsUttar Pradesh

कोरोना के डर में जी रहे लखनऊ वालों के लिए खुश कर देने वाली खबर, चार दिनों में आए महज इतने केस

लखनऊ। लखनऊ के सदर इलाके का कोरोना का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बनने के बाद संक्रमण पर लगाम लगाने में स्वास्थ्य विभाग के पसीने छूट गए थे। एक के बाद एक नए कोरोना के मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ा दी थी लेकिन पिछले चार दिनों के आंकड़े लखनऊ को काफी राहत देने वाले हैं। पिछले चार दिनों में लखनऊ में कोरोना के केवल चार मामले सामने आए हैं।

19 अप्रैल को लखनऊ में कोरोना का एक मामला सामने आया था। 20 को दो व 21 व 22 को एक-एक मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। मरीजों की संख्या लगभग स्थिर होने से स्वास्थ्य विभाग ने चैन की सांस ली है।

हालांकि सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल के मुताबिक खतरा अभी टला नहीं है। हम अभी भी पूरा एहतियात बरत रहे हैं। कोरोना संदिग्ध लोगों के नमूने लगातार एकत्र किए जा रहे हैं। राहत की बात यह है कि सदर, तोपखाना और नजीराबाद को छोड़ बाकी हॉटस्पॉट में नए मरीजों की संख्या थम गई है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH