Top NewsUttar Pradesh

कोरोना को लेकर सीएम योगी की अफसरों को सख्त हिदायत, कहा- 30 जून तक प्रदेश में…

लखनऊ। चीन के वुहान शहर से शुरू हुए कोरोना वायरस के मामले भारत में तेज़ी से बढ़ रहे हैं। आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य यूपी में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अब तक यूपी में कोरोना के 1800 से ज्यादा मामले सामने आए हैं जबकि 27 लोगों की मौत ही चुकी है।

इस बीच कोरोनावायरस के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए यूपी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को सख्त हिदायत देते हुए निर्देश दिए हैं कि 30 जून तक पूरे प्रदेश में कहीं भी और किसी भी तरह से भीड़ एकत्र न हो पाए। कोरोनावायरस महामारी का बढ़ता हुआ प्रकोप देखते हुए लोगों के हितों में यह फैसला यूपी सरकार ने लिया।

यूपी मुख्यमंत्री के मीडिया एडवाइजर मृत्युंजय कुमार ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ”मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने अफ़सरों को सख़्त हिदायत दी है कि 30 जून तक कहीं भी-किसी भी तरह की भीड़ इकट्ठी ना हो पाए। यह फ़ैसला प्रदेश में कोरोना को नियंत्रण में रखने के इरादे से लिया गया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH