NationalTop News

क्या पश्चिम बंगाल में लाखों की संख्या में हैं कोरोना मरीज, ममता के बयान से हो रहा शक

कोलकाता। सोमवार को पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 47 नए मामले आए जिसके बाद राज्य में कोरोना वायरस मामलों की संख्या बढ़कर 504 हो गई है। इस बीच ममता बनर्जी के एक बयान ने हलचल मचा दी है। ममता बनर्जी ने कहा है कि हम लाखों लोगों को क्वारनटीन नहीं कर सकते। सरकार की भी अपनी सीमा है। ममता के इन बयान के बाद लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या पश्चिम बंगाल में लाखों की संख्या में कोरोना के मरीज़ हैं।

दरअसल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात करते हुए ममता ने कोरोना संक्रमित मरीजों को क्वारंटाइन करने में असमर्थता जाहिर की। ममता बनर्जी ने कहा कि, “हमने फैसला लिया है कि यदि कोई व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिलता है और उसके घर में क्वारंटाइन करने का इंतज़ाम है तो वो व्यक्ति अपने आप को आइसोलेट कर सकता है। हम लाखों लोगों को क्वारंटाइन नहीं कर सकते हैं और सरकार की भी अपनी सीमा है।”

ममता बनर्जी के इस बयान के बाद से सवाल खड़े होने लगे हैं कि क्या बंगाल में कोरोना मरीजों की तादाद लाखों में है, जिसे वो छुपा रही हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH