Entertainment

अक्सर देर रात 2 बजे इस शख्स को फोन कर देते थे इरफ़ान, खुला बड़ा राज़

मुंबई। दिग्गज कलाकार इरफान खान 29 अप्रैल को दुनिया को अलविदा कह गए थे। अपने अभिनय और कमाल की शख्सियत से लोगों के दिलों में अलग जगह बना चुके इरफान का जाना सभी को अंदर तक झकझोर गया। वहीं उनके निधन के बाद कई लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें अपने-अपने तरीके से श्रद्धांजलि अर्पित की है। कई ऐस भी हैं जो इरफ़ान के साथ बिताए गए अपने पुराने दिनों को याद कर रहे है।

इन्ही में से एक हैं निर्देशक आसिफ कपाड़िया। उन्होंने वक इंटरव्यू के दौरान कहा कि मैंने अपना छोटा भाई खो दिया। मेरी इरफान से अक्सर बातें होती थी। वह अक्सर ही मुझे फोन करता था। वह अक्सर अपनी बीमारी के बारे में बात करते थे लेकिन अंदर से वो बहुत मजबूत थे।

आसिफ ने बताया कि वो कैंसर के साथ मजबूती से लड़ रहे थे। वह अक्सर रात 2 बजे मुझे फोन कर देते और कहते कि आपसे बात करनी है। मैं डर जाता कहीं कुछ अनहोनी तो नहीं हो गई है। लेकिन इरफ़ान का जवाब आता, ऐसा कुछ नहीं है बस आपसे बात करने का मन है। देर रात वो चैट करने के लिए मुझे फोन कर देते थे। इरफान के निधन के बाद आसिफ ने इस बात का खुलासा किया और भावुक हो गए।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH