Top NewsUncategorizedUttar Pradesh

मथुरा-वृंदावन घूमने आयीं मारीशस की महिलाएं भी निकली संक्रमित, आनंद वाटिका सील

मथुरा। द्वारकेश बर्मन। टूरिस्ट वीजा पर मथुरा-वृंदावन घूमने आयीं मामी-भांजी ने अपने देश जाने के लिए अर्जी दी। इस पर स्वास्थ्य विभाग ने उनकी जांच कराई। जांच में दोनों ही संक्रमित पायीं गई है। रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम और पुलिस ने वृंदावन की आनंद वाटिका काॅलोनी सील कर दी है। जबकि एक संक्रमित पहले से ही घोषित हॉटस्पॉट भार्गव गली का रहने वाला है। इन तीन मामलों के साथ अब जिले में पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 31 हो गई है।

सोमवार को एक और नया हॉट स्पॉट बन गया। वृंदावन की आनंदवाटिका में रह रहीं मॉरीशस की रिश्तेदार महिला लॉकडाउन में फंस गई थीं। दोनों ने माॅरीशस में पत्र भेजकर देश वापसी की मंजूरी मांगी थी। इस पर उनकी कोरोना जांच कराई गई। उनकी रिपोर्ट सोमवार को पाॅजिटिव आई। रिपोर्ट आने के बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनके साथ रहने वाले दो लोगों को क्वारंटीन सेंटर भेजा गया है।

उधर कच्ची सड़क निवासी कोरोना पीड़ित मोहन लाल अग्रवाल की मौत, केडी मेडिकल कॉलेज में ली आखरी सांस, कोरोना से हारे जंग तोड़ा दम ।

द्वारकेश बर्मन की रिपोर्ट

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH