Top NewsUttar Pradesh

पुलिस के जवान ने दी सीएम योगी को गोली मारने की धमकी, यूपी पुलिस ने धर दबोचा

लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को गोली मारने की धमकी देने वाले पुलिस के सिपाही को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी गिरफ़्तारी बिहार के नालंदा जिले से हुई है। गिरफ्तार तनवीर खान बिहार पुलिस का सिपाही है।

गाजीपुर एसपी डॉ ओमप्रकाश सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया है कि सिपाही गाजीपुर के दिलदारनगर क्षेत्र का रहने वाला है और बिहार के नालंदा में पुलिस विभाग में बतौर आरक्षी तैनात था। उसने फेसबुक पर यूपी सीएम के खिलाफ रमजान में अजान के मामले को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी।

इसके बाद दिलदार नगर थाना क्षेत्र के धनंजय सूर्यवंशी और विशाल पांडेय ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH