City NewsRegional

मुंबई: डॉक्टर ने अस्पताल में किया कोरोना मरीज़ का यौन शोषण, संक्रमण के डर से पुलिस नहीं कर पा रही गिरफ्तार

मुंबई। मुंबई के अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीज ने डॉक्टर पर सनसनीखेज आरोप लगाए है। मरीज का कहना है कि कोरोना का इलाज करते हुए डॉक्टर ने उसका यौन शोषण किया। मरीज के आरोप के बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन फानन में आरोपी डॉक्टर को नौकरी से निकाल दिया गया और पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने कहा कि फिलहाल डॉक्टर के भी संक्रमित होने का खतरा है, जिस वजह से उसे गिरफ्तार नहीं किया है।

पुलिस के मुताबिक, हॉस्पिटल में 44 साल का कोरोना संक्रमित शख्स आईसीयू में भर्ती था। इस दौरान डॉक्टर ने उसके साथ गलत हरकतें शुरू कर दीं। तभी मरीज ने अलार्म बजा दिया, जिससे बाकी का मेडिकल स्टाफ वहां पहुंच गया और पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी।

पुलिस ने बताया कि चूंकि डॉक्टर कोरोना मरीज के सीधे संपर्क में था, इसलिए उसे अगले 2 हफ्तों के लिए होम-क्वैरेंटाइन के लिए भेजा गया है। आरोपी का घर ठाणे में है। अधिकारी ने कहा कि पूछताछ तब की जाएगी जब आरोपी क्वारंटाइन के समय को पूरा करने के बाद वापस लौटेगा। आरोपी पर आईपीसी की धारा 377, 269 और 270 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH