NationalTop News

दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल की कोरोना से मौत की दिल दहलाने वाली कहानी, हर कोई ले सबक

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल अमित राणा की कोरोना से मौत के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। सबसे हैरानी की बात ये है कि सोमवार तक उन्हें कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे। वो बिलकुल सामान्य थे। अचानक ही उनकी तबियत खराब हुई, जिसके बाद उनकी मौत हो गई। इससे पता चलता है कि कोरोना कितना खतरनाक है और इसे हलके में लेना किस कदर भारी पड़ सकता है।

कोरोना से दिल्ली पुलिस में यह पहली मौत है। 31 साल के कॉन्स्टबेल अमित राणा की मंगलवार सुबह मौत हो गई थी। बुधवार को उनकी कोरोनो की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।

हैरानी की बात यह है कि अमित को कोरोनो के सोमवार शाम तक कोई लक्षण नहीं दिखे थे। वह बिलकुल सामान्य थे और लोगों से मिल जुल रहे थे। लेकिन सोमवार रात अचानक उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई और बुखार हुआ। उन्हें आरएमएल अस्पताल ले जाया गया जहां मंगलवार सुबह उनकी मौत हो गयी।

अमित उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के भरत नगर थाने में तैनात थे। आपको बता दें कि दिल्ली में 70 से ज्यादा पुलिसकर्मी अब तक कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH