Sports

कोरोना का शिकार हुआ ये दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर, लिवर और किडनी फेल

नई दिल्ली। कोरोना वायरस किस कदर खतरनाक है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ये अमीर- गरीब में भेद नहीं करता है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री तक को कोरोना शिकार बना चुका है। अब एक दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर भी कोरोना की चपेट में आ गया है। इस क्रिकेटर का नाम है सोलो नक्वेनी।

स्कॉटलैंड के अबेरडीन में अपनी बीमारी का इलाज करवा रहे इस 26 साल के क्रिकेटर ने सोशल मीडिया के अपने ऑफिशियर ट्विटर हैंडल पर यह खबर अपने फैन्स से शेयर की है।

नक्वेनी तीसरे क्रिकेटर हैं जिन्हें कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है. उनसे पहले पाकिस्तान के जफर सरफराज और स्कॉटलैंड के माजिद हक को इस बीमारी से संक्रमित पाया गया था।

नक्वेनी ने कहा, ‘पिछले साल मैं गुलियन बेरे सिंड्रोम से ग्रस्त हो गया था और पिछले 10 महीनों से इससे जूझ रहा हूं. अभी मैं उससे आधा ही उबरा हूं। मुझे टीबी हो गया। मेरा लिवर और किडनी फेल हो गए। और अब मुझे कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है।

बता दें कि नक्वेनी दक्षिण अफ्रीका की तरफ से 2012 में अंडर-19 की तरफ से खेले थे। इसके अलावा वो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी अपने जौहर दिखा चुके हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH