RegionalTop News

साइलेंट किलर साबित हो रहा कोरोना, पूर्व सैनिक की ऑन ड्यूटी मौत

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में कोरोना वॉरियर की ऑन ड्यूटी मौत हो गई। यहां ये कोरोना वारियर की मौत का पहला मामला है। मिली जानकारी के मुताबिक, एक्स सर्विसमैन हरी सिंह एसएमएस में गर्ल्स हॉस्टल के सामने मुख्य गेट पर ड्यूटी दे रहे थे। तभी अचानक वो बेहोश होकर नीचे गिर पड़े।

इसके बाद वहां मौजूद लोग उन्हें अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बाद में उनकी कोरोना जांच की गई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। पूर्व सैनिक की मौत के बाद नजदीकी स्टाफ और अन्य की भी सैंपलिंग कर 15 को क्वारेंटाइन किया है। हरीसिंह वायुसेना में अपनी सेवाएं दे चुके थे।

बता दें कि राजस्थान में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 3741 हो गया है। राजस्थान में अब तक कोरोना के 2176 मरीज रिकवर हो चुके हैं। वहीं, राज्य में कुल मौतों का आंकड़ा 107 पहुंच गया है। राजस्थान में 10 मई को सुबह 9 बजे तक जयपुर से 10, उदयपुर से 9, पाली से 2, कोटा से 9, अजमेर से 2 और डूंगरपुर से 1 नया कोरोना केस सामने आया।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH