NationalTop News

लॉकडाउन में जाने वाला है सूरज, वैज्ञानिकों ने जताई भीषण ठंड और सूखे की आशंका

लंदन। जबसे से ये साल शुरू हुआ है एक के बाद एक बुरी ख़बरें सुनने को मिल रही हैं। जहां पहले ही ये अंदेशा है और कई रिपोर्ट्स में भी ये बात सामने आ चुकी है कि अब हमें कोरोना के साथ ही जीना सीखना होगा। वहीँ अब सूरज को लेकर वैज्ञानिकों ने नई जानकारी दी है जिसने सबके होश उड़ा दिए हैं। बताया जा रहा है कि सूरज भी लॉकडाउन में चला गया हैं। आने वाले दिनों में हमें भीषण ठंड और सूखा झेलने को तैयार रहना होगा।

एक्सपर्ट का कहना है कि हम उस दौर में जा रहे हैं, जहां सूरज की किरणों में भयानक कमी देखने को मिलेगी। ये रिकॉर्ड स्तर की कमी होगी, जिसमें सनस्पॉट बिल्कुल गायब हो जाएगा। इसको वैज्ञानिक सोलर मिनिमम का नाम देते हैं। नतीजा ये होगा कि दुनिया को भयंकर ठंड, ज्वालामुखी विस्फोट, और सूखा देखने को मिलेगा।

वैज्ञानिक बता रहे हैं कि एक सोलर मिनिमम 1790 से 1830 के बीच में आया था। इस दौरान भीषण ठंड पड़ी थी, फसलों को काफी नुकसान पहुंचा था, सूखा और भयावह ज्वालामुखी फूटे थे। लेकिन सनस्पॉट्स की स्थिति देखकर ऐसा लगता है कि ये और भी भयावह होने वाला है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH