RegionalTop News

लेडी एसडीएम ने मास्क नहीं लगाने पर काटा दूसरे एसडीएम का चालान

भोपाल। सरकार ने कोरोना के कहर को देखते हुए देशभर में 17 मई तक लॉक डाउन किया है। कहा जा रहा है इसे बढ़ाकर 31 मई तक किया जा सकता है। सरकार ने लॉकडाउन के दौरान रोड पर निकलने के लिए कुछ नियम बनाए हैं जिसका सभी को पालन करना है। फिर चाहे वो आम आदमी हो या वीआईपी। लेकिन अक्सर देखने में आता है वीआईपी पर कोई कार्यवाई नहीं होती है। लेकिन बालाघाट जिले के लेडी एसडीएम ने नियम तोड़ने पर दूसरे एसडीएम का चालान काटकर मिसाल पेश की है।

दरअसल बालाघाट जिले की ट्रेनी डिप्टी कलेक्टर निकिता मंडलोई ने लांजी के एसडीएम रविन्द्र परमार का कार चलाते वक्त मास्क नहीं पहनने पर चालान काट दिया और जुर्माने के तौर पर उनसे 100 रु वसूल किए। हालांकि इस कार्रवाई के दौरान लांजी एसडीएम भी काफी सहज दिखे और उन्होने मास्क नही पहनने को लेकर अपने विरूद्ध की गई कार्रवाई के चालान का भुगतान भी मौके पर ही किया।

बता दें कि कल ही डिप्टी कलेक्टर निकिता मंडलोई बालाघाट के किरनापूर का एसडीएम का इंचार्ज संभाला है। उन्होंने यह SDM पर यह कार्रवाई बालाघाट से लौटते वक्त उस समय की जब वो बिना वजह सड़कों पर निकल रहे वाहनों की जांच कर रहीं थीं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH