City NewsTop NewsUttar Pradesh

यूपी: पान खाकर सड़क पर थूकना बाबू को पड़ा भारी, एसडीएम ने धुलवाई रोड, काटा चालान

महाराजगंज। यूपी सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए गुटका-तम्बाकू की बिक्री के साथ-साथ यहां-वहां थूकने पर भी रोक लगा रखी है लेकिन इस दौरान भी पान मसाला खाने वाले लोग अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही वाकया सामने आया यूपी के महाराजगंज से। यहां रोडवेज विभाग में क्लर्क के पद पर तैनात एक बाबू ने बाइक पर बैठे बैठे ही रोड पर पान खाकर थूक दिया। हालांकि उसे नहीं पता था कि जिले के एसडीएम भी वहां मौजूद हैं। बाबू को ऐसा करते देख एसडीएम गुस्से से भर गए। उन्होंने बाबू को ऐसी सजा दी कि वो जिंदगी बाहर याद रखेंगे।

जानकारी के मुताबिक, महाराजगंज के नौतनवा कस्बे के गांधी चौक के मुख्य चौराहे पर एक बाबू सड़क पर थूक दिया। मौके पर मौजूद एसडीएम जसधीर सिंह बाबू को ऐसा करते देख लिया। उनके आदेश पर लॉकडाउन का पालन कराने में जुटे पुलिसकर्मियों ने बाबू को पकड़ लिया।

एसडीएम ने बाबू को जमकर फटकारा और सड़क पर थूके गए स्थान को पानी से अच्छी तरह साफ करवाया। साथ ही जुर्माने के तौर पर पंद्रह सौ रुपए का चालान भी काटा। हालांकि बाद में हिदायत देकर एसडीएम ने बाबू को छोड़ दिया।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH