Entertainment

लोगों के विरोध के बाद झुका टिक टॉक, फैज़ल सिद्दीकी का अकाउंट किया बैन

नई दिल्ली। एसिड अटैक को बढ़ावा देने वाला वीडियो बनाकर मुश्किलों में आए फेमस टिक टॉकर फैजल सिद्दीकी का अकाउंट बैन कर दिया है। वीडियो सामने आने के बाद उनका जमकर विरोध हो रहा था। खुद राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस मामले का संज्ञान लिया था। बता दें कि टिकटॉक पर फैजल के 13 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। उन्होंने एक क्लिप पोस्ट किया था जिसमें उन्हें धोखा देने पर एक लड़की के चेहरे पर एसिड फेंकते दिखाया गया।

लड़की के चेहरे पर एसिड फेंकने से पहले वह डॉयलॉग बोलते है, “तुम्हें उसने छोड़ दिया, जिसके लिए तुमने मुझे छोड़ा था?” टिकटॉक ने कहा कि फैजल के अकाउंट को बहुसमुदाय दिशानिर्देश का उल्लंघन करने के कारण बैन कर दिया गया है। एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल ने वीडियो शेयर करते हुए फैजल की आलोचना की। उन्होंने इस मामले में संज्ञान लेने के लिए महिला आयोग का आभार जताया।

उन्होंने वीडियो के साथ लिखा, “टिकटॉक के मशहूर शख्सियत फैजल सिद्दीकी द्वारा एसिड हमले को बढ़ावा देने के लिए वायरल वीडियो का संज्ञान लेने के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग का आभार। ऐसे वीडियो /कृत्यों पर सख्त रोक लगनी चाहिए जो समाज के खिलाफ हैं।”

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH