Sports

विराट कोहली का दोहरा शतक, भारत का विशाल स्कोर

विराट कोहली, जयंत यादव, भारत इंग्लैं ड चौथा टेस्टे, सात विकेट पर 597 रनIndia England 4th Test, Mumbai 4th day
विराट कोहली, जयंत यादव, भारत इंग्लैं ड चौथा टेस्टे, सात विकेट पर 597 रन
India England 4th Test, Mumbai 4th day

मुंबई| कप्तान विराट कोहली (नाबाद 212) के दोहरे शतक और जयंत यादव (नाबाद 92) की मंझी हुई पारी की बदौलत भारत ने वानखेड़े स्टेडियम में जारी चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को भोजनकाल तक इंग्लैंड पर 179 रनों की बढ़त ले ली है। पहले सत्र की समाप्ति तक भारत ने सात विकेट के नुकसान पर 597 रन बना लिए हैं। जयंत और कोहली के बीच आठवें विकेट के लिए 215 रनों की साझेदारी हो चुकी है।

मैच के तीसरे दिन (शनिवार) के अपने स्कोर सात विकेट पर 451 रन से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम ने रविवार को पहले सत्र में कोई भी विकेट नहीं गंवाया और अपने खाते में 146 रन जोड़े। इस दौरान कोहली ने अपना दोहरा शतक पूरा किया। कोहली ने अब तक खेली गई 317 गेंदों पर 24 चौके लगाए हैं, वहीं जयंत ने 184 गेंदों पर 13 चौके जड़े।

भारत के लिए सलामी बल्लेबाज मुरली विजय (124) रन बनाए थे। चेतेश्वर पुजारा ने 47 रनों का योगदान दिया। मेजबान टीम की ओर से शनिवार को आउट होने वाले बल्लेबाज विजय, पुजारा, लोकेश राहुल (24), करुण नायर (13), पार्थिव पटेल (15), रविचंद्रन अश्विन (0) और रवींद्र जडेजा (25) रहे। इंग्लैंड के लिए अली, राशिद और रूट ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा बॉल को एक विकेट मिला।

=>
=>
loading...