Entertainment

कभी थे टीवी की दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई वाले एक्टर, अब घर का सामान बेचकर कर रहे गुजारा

मुंबई। हिंदी टीवी के सबसे चर्चित धारावाहिक शो ‘कसौटी जिंदगी की’ के मुख्य किरदार ऋषभ बज़ाज से चर्चा में आए रोनित रॉय किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। एक समय ऐसा भी तह जब रोनित रॉय टीवी इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर हुआ करते थे लेकिन कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन ने उनकी भी कमर तोड़कर रख दी है। हालत तो यहां तक आ गए हैं कि अब जीवन को गाड़ी को चलाने के लिए घर का सामान तक बेचना पड़ रहा है।

रोनित रॉय ने कहा कि लॉकडाउन के कारण वो भी काफी परेशान हैं। जनवरी से ही उनकी आमदनी बंद है और उनका बिजनेस मार्च से ठप्प पड़ा है। ऐसे में कमाई का हर जरिया इस समय बंद है। हालांकि वह इस मुश्किल घड़ी में वो डिप्रेस होने की बजाए हिम्मत से काम ले रहे हैं।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस दौरान भले ही पैसे नहीं आ रहे हो, लेकिन उन्होंने अपने स्टाफ की भी सैलरी नहीं रोकी है। उनके उपर 100 परिवार निभर करते हैं। जिनका उन्हें हर हाल में सपोर्ट करना है। इसलिए वो अपने पास के सामान बेचकर लोगों की मदद कर रहें हैं। रोनित आगे कहते हैं कि वह कोई अमिर या कोई बड़ा आदमी नहीं है लेकिन वह हर हाल ही में सभी की मदद करना चाहते हैं।

बता दें कि रोनित रॉय ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘अदालत’ और ‘इतना करो न मुझे प्यार’ जैसी सीरियल्स समेत कई फ़िल्मों में भी नजर आ चुके हैं। हालांकि उनको पहचान कसौटी जिंदगी के मुख्य किरदार ऋषभ बज़ाज से मिली। ये किरदार इतना पॉपुलर रहा कि फैंस उन्हें अब भी मिस्टर बजाज के नाम से पहचानते हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH