NationalTop News

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की तबीयत खराब, होगा कोरोना टेस्ट

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तबीयत खराब होने के बाद घर में ही आइसोलेट हो गए हैं। उन्हें हल्का बुखार और गले में खराश है। उनकी कोरोना जांच भी कराइ जाएगी। उन्होंने अपनी सारी मीटिंग कैंसिल कर दी हैं। मंगलवार की सुबह केजरीवाल का कोरोना टेस्ट किया जाएगा।

इस बीच बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने फैसला लिया है कि दिल्ली सरकार के और प्राइवेट अस्पतालों में केवल दिल्ली के निवासियों का इलाज होगा, जबकि केंद्र सरकार के अस्पतालों में सभी का इलाज होगा। उन्होंने बताया कि इसी के साथ इसी के साथ दिल्ली से बाहर के सभी लोगों के लिए बॉर्डर खोल दिए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि दिल्ली में बढ़ते मामलों के चलते फैसले लिया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के अस्पतालों में देश भर के लोगों के इलाज हो सकेंगे। अरविंद केजरीवाल के अनुसार दिल्ली में जून के आखिरी तक 15 हजार बेड की जरूरत होगी, जबकि हमारे पास सिर्फ 10 हजार बेड हैं। ऐसे में अस्पतालों को सबके लिए खोला जाना संभव नहीं होगा।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH