NationalTop News

अरविंद केजरीवाल की कोरोना जांच रिपोर्ट आई, जानिए क्या निकला

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्होंने गले में दर्द और खांसी की शिकायत के बाद मंगलवार को अपना कोरोना टेस्ट कराया था जिसकी रिपोर्ट आज आई है। कोरोना जांच निगेटिव आने की जानकारी आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा ने दी।

कोरोना वायरस जैसे लक्षण दिखने के बाद केजरीवाल ने खुद को आइसोलेट कर लिया था। सीएम केजरीवाल ने रविवार की सुबह एक बैठक में हिस्सा लिया था। इसके बाद तबीयत बिगड़ने पर उन्होंने कोई बैठक नहीं की। केजरीवाल को जब खुद में कोरोना वायरस के लक्षण दिखे तो उन्होंने रविवार दोपहर ही अपनी सभी बैठक रद्द कर दीं।

ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां कोरोना पॉजिटिव

बीजेपी के नेता ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्‍पताल सूत्रों के मुताबिक, ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया कोरोना वायरस के संक्रमण के इलाज को लेकर अस्‍पताल में भर्ती हुए हैं। सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया भी कोरोना पॉजिटिव हैं और पिछले चार दिनों से साकेत स्थित मैक्‍स अस्‍पताल में इलाज के लिए भर्ती हैं।

ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया को कोरोना के बाद डॉक्‍टर उनकी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में लग गए हैं। उनके पूरे परिवार की स्वास्थ जांच कराई जा रही है। डॉक्‍टर यह पता लगा रहे हैं कि वे कैसे इस वायरस की चपेट में आ गए हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH