NationalTop News

भारत में फिर टूटा कोरोना का रिकार्ड, एक दिन में मिले करीब 12 हजार केस

नई दिल्ली। चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस भारत में रोज़ नए रिकार्ड बना रहा है। शनिवार को भारत में कोरोना के 11, 929 मामले सामने आए। इसके साथ ही भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 320,922 हो गई है।

देश में अब तक 9195 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 162379 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल हुए हैं। रिकवरी रेट में मामूली बढ़ोतरी के साथ यह दर 50.59 % प्रतिशत पर पहुंच गई है। यह पहली बार है जब रिकवरी रेट 50 फीसदी से ऊपर पहुंचा है। आईसीएमआर के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक 56,58,614 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है, पिछले 24 घंटों में 1,51,432 लोगों का कोविड-19 टेस्ट हुआ है, जिनमें से 11929 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इस तरह पॉजिटिव केसों की दर 7.87% पर पहुंच गई है।

भारत के अलावा दुनिया के अनेक देशों में कोरोना वायरस अपना कहर बरसा रहा है. विश्व के 180 से ज्यादा देशों में कोरना फैल चुका है और इससे अब तक 4.25 लाख से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। दुनिया भर में 76 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं. यह आंकड़ा हर रोज बढ़ रहा है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH