City NewsRegional

62 एनकाउंटर करने वाले डीएसपी ने खुद को गोली से उड़ाया, घर के बाहर जल जमाव से थे परेशान

पटना। बिहार की राजधानी पटना में एक रिटायर्ड डीएसपी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक का नाम के चंद्रा है। उन्होंने अपने जीवन में 62 एनकाउंटर किए थे। मौत को गले लगाने से पहले उन्होंने एक सुसाइड नोट भी लिखा जो किसी के गले के नीचे नहीं उतर रहा है। उन्होंने सुसाइड नोट में जलजमाव के चलते हो रही मानसिक परेशानी के चलते ये उठाने की बात कही है।

बेटे निश्चय श्रेष्ठ ने बताया कि के. चंद्रा ने सोमवार को पड़ोसी को घर बुलाकर जलजमाव पर नाराजगी जाहिर की थी। सेवानिवृत्त डीएसपी के पुत्र व पेशे से अधिवक्ता निश्चय श्रेष्ठ ने बताया कि पिता मंगलवार की सुबह जागने के बाद अपने कमरे से निकलकर बरामदे में बैठे और सुसाइड नोट लिखा। इसके कुछ देर बाद अपने कमरे में गए और वहां से लाइसेंसी पिस्टल निकालकर कनपट्टी के दाएं हिस्से में गोली मारकर जीवनलीला समाप्त कर ली। फायरिंग की आवाज सुनकर दूसरे कमरे में सो रहे पुत्र निश्चय श्रेष्ठ पिता के.चंद्रा के कमरे की ओर दौड़े। गोली लगने से सेवानिवृत्त डीएसपी की मौके पर ही मौत हो गई थी।

पुत्र निश्चय श्रेष्ठ ने बताया कि पिता के.चंद्रा ने नौकरी में रहते कुल 62 अपराधियों का एनकाउंटर किया था। साथ ही रोसड़ा में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली को मार गिराने में के. चंद्रा की बड़ी भूमिका रही थी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH