Top NewsUttar Pradesh

मुंह में पान दबा बिना मास्क के लोगों का काट रहे थे चालान, सीईओ ट्रैफिक की नजर पड़ी तो..

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक ट्रैफिक कांस्टेबल को बिना मास्क लगाए लोगों का चालान काटना महंगा पड़ गया। रास्ते से गुजर रहे रहे सीईओ ट्रैफिक ने ये नजारा देखा तो उन्होंने अपनी गाड़ी रोककर ट्रैफिक कांस्टेबल का चालान कटवा दिया। बाद में पता चला कि कांस्टेबल इस दौरान पान भी चबा रहे थे।

दरअसल नौबस्ता बाईपास पर ट्रैफिक कॉन्स्टेबल अपनी ड्यूटी के दौरान वाहन चेकिंग कर रहे थे। बिना हेलमेट और बिना मास्क लगाएं दुपहिया वाहन चालकों का चालान काटते वक्त वह इस बात को भूल उन्हें खुद इस नियम का पालन करना है।

इस दौरान वहां से गुजर रहे क्षेत्राधिकारी यातायात त्रिपुरारी पांडे की नजर जब यातायात पुलिसकर्मी में पड़ी तो उन्होंने देखा कि ट्रैफिक के सिपाही ने खुद मास्क नहीं लगाया है और मास्क न लगाने वालों का चालान काट रहा है। क्षेत्राधिकारी यातायात त्रिपुरारी सिपाही जितेंद्र बहादुर के पास पहुंचे और मास्क ना होने की वजह पूछी तो पता चला कि उनके मुंह में तो पान भरा हुआ है। उचित जवाब नहीं देने पर क्षेत्राधिकारी ने खुद उसका चालान काट दिया।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH