BusinessTop News

इतनी है बाबा रामदेव के पतंजलि ब्रांड की संपत्ति, जानकर रह जाएंगे हैरान

नई दिल्ली। कोरोना की दवा को लेकर इस समय बाबा रामदेव चर्चा में हैं। बाबा रामदेव ने बताया कि इस दवा का ट्रायल कोरोना मरीजों पर किया गया है। इस दवा के ट्रायल में सामने आया कि 69 फीसदी कोरोना के मरीज 3 दिन में रिकवर हुए। वहीं, 7 दिन तक दवा देने पर 100 फीसदी रिकवरी रेट रहा।

पतंजलि ने कोरोना से लड़ने के लिए तीन दवाओं की एक किट लॉन्च की, जिसमें अणु तेल, श्वासारि वटी और टेबलेट के रूप में कोरोनिल शामिल है।हालांकि, आयुष मंत्रालय ने पतंजलि की ओर से पेश किए गए कोरोना की इस दवा पर रोक लगा दी है। इसके अलावा महाराष्ट्र सरकार और राजस्थान ने भी इस दवा पर रोक लगा दी है।

पतंजलि ब्रांड की कुल संपत्ति

फिलहाल आज हम आपको बाबा रामदेव के पतंजलि की कुल संपत्ति के बारे में बताने जा रहे हैं। पतंजलि ने साल 2016-17 में 10216 करोड़ (US $ 0 1.4 बिलियन) का वार्षिक कारोबार किया था। जानकारी के लिए आपको बता दें कि पतंजलि 2018 तक भारत के सबसे भरोसेमंद ब्रांडों (द ब्रांड ट्रस्ट रिपोर्ट) की सूची में 13 वें स्थान पर था और एफएमसीजी श्रेणी में पहले स्थान पर था। हालांकि, कंपनी ने कभी अपना शुद्ध लाभ नहीं बताया। “2018-19 में, पतंजलि आयुर्वेद ने अकेले 8,329 करोड़ रुपये के राजस्व की रिपोर्ट के बारे में खुलासा किया था।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH