RegionalSports

कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन में गई सचिन की नौकरी, परिवार संग मुंबई से गांव जाने को हुए मजबूर

मुंबई। कोरोना के चलते जब देशभर में लॉक डाउन हुआ तो कई लोगों की नौकरी चली गई। कई बड़े लोगों की तो आर्थिक स्थिति ऐसी हो गई कि उन्हें अपने घर का सामान तक बेचना पड़ गया। कुछ यही हाल सचिन के हमशक्ल बलबीर चंद का भी हुआ है जिनकी कोरोना के चलते हुए लॉक डाउन में नौकरी चली गई। मजबूरन उन्हें मुंबई से अपने परिवार समेत अपने गांव लौटना पड़ा।

हूबहू सचिन की तरह दिखनें वाले बलबीर चंद सचिन की नकल उतार कर उनकी तरह दिख कर सचिन के फैन्स के मनोरंजन तो कर ही रहे थे और सचिन की बदौलत अच्छे खासे पैसे भी कमाएं। लेकिन इन दिनों बलवीर चंद काफी परेशान है और उनकी परेशानी की वजह बन चुका है ये कोरोना।

कोरोना के चलते पहले इनकी नौकरी गयी। उसके बाद मुम्बई के विक्रोली इलाके में किराए पर परिवार के साथ रहने वाले बलवीर को अपना बोरिया बिस्तर बांधकर ट्रेन से अपने गांव जाना पड़ा। बलवीर इन दिनों पंजाब के शहलोंन गांव में अपने परिवार के साथ रहने को मजबूर है। बलवीर जब परिवार के साथ मुम्बई से पंजाब गए तो इन्हें व इनके 2 बच्चे व पत्नी को कोरोना हो गया।  हादसे ने इन्हें अंदर से झकझोर दिया, लेकीन इन्होंने हार नहीं मानी। खुद तो लड़े ही परिवार का भी मनोबल बढ़ाते रहे। हालांकि अब ये और इनका परिवार ठीक हो कर घर आ चुके हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH