InternationalTop News

पाकिस्तान में पेट्रोल के दाम एक साथ बढ़ गए 26 रु, जनता कर रही त्राहिमाम

इस्लामाबाद। भारत को बात बात पर एटम बम की धमकी देने वाले पाकिस्तान की हालत ये है कि उसने अपना खाली खजाना भरने के लिए आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है। दरअसल पाकिस्तान में

पेट्रोल की कीमतें 26 रुपये लीटर बढ़ा दी गयी हैं। इस तरह एक साथ 26 रुपये बढाए जाने से पब्लिक त्राहि-त्राहि कर उठी है। लोग सड़क पर उतरकर इमरान सरकार के इस्ताफे की मांग कर रहे हैं।

विपक्षी दलों ने शनिवार को चक्का जाम का ऐलान कर दिया है। पूरे पाकिस्तान में बवाल मचा हुआ है। पाकिस्तान के मीडिया का कहना है कि एक साथ इतनी महंगाई से आम आदमी की पहले से टूटी हुई रीढ़ पर इमरान सरकार ने हथौड़ा दे मारा है। पाकिस्तानी मीडिया का कहना है कि अचानक हुई इस बढ़ोतरी का असर दाल-सब्जियों से लेकर आटा, शक्कर नमक तेल सब पर पड़ेगा। सब महंगे हो जाएंगे।

अब वहां पेट्रोल के दाम 100.10 रुपये प्रति लीटर हो गए है। इससे पहले पेट्रोल के दाम 74.52 रुपये प्रति लीटर थे। आपको बता दें कि पाकिस्तान में नई कीमतें अक्सर महीने के अंतिम दिन घोषित की जाती हैं और  यह 12 बजे के बाद लागू होती हैं, लेकिन इस बार महीना खत्म होने के पहले ही कर दी गई है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH