InternationalTop News

पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज पर आतंकी हमला, छह लोगों की मौत, चार आतंकी ढेर

कराची। आतंक को पनाह देने वाला पाकिस्तान अब खुद उसकी आग में जलने लगा है। सोमवार को कराची स्थित पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज पर आतंकियों ने हमला कर दिया। इस हमले में छह लोग मारे गए हैं जबकि कई घायल है। अधिकारियों ने बतााया है कि कई घायलों की हालत गंभीर है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है। हालांकि बाद में पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने चारों आतंकियों को मार गिराया।

पाकिस्तान मीडिया के मुताबिक, चारों आतंकी मार गिराए गए हैं। कराची के इंस्पेक्टर जनरल ने कहा कि हालात नियंत्रण में है और सभी आतंकियों को मार गिराया गया है। रेंजर्स और पुलिस के जवान इमारत के अंदर घुस गए हैं और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, सुबह नौ बजे के आस-पास 4 की संख्या में घुसे आतंकियों ने पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज की बिल्डिंग में घुसे और अंधाधुंध गोलियां चलाई। आतंकियों ने मेन गेट के पास ग्रेनेड भी फेंका। जानकारी के मुताबिक पहला कारोबारी दिन होने के कारण काफी लोग एक्सचेंज में मौजूद थे। इसमें से एक हमलावर को गेट पर मारा गया, जबकि तीन को स्टॉक एक्सचेंज के अंदर मारा गया।

सुरक्षाबलों ने बिल्डिंग के आस-पास का इलाका भी सील कर दिया है। आसपास की बिल्डिंगों पर स्लाइनपर्स भी तैनात किए हैं। मारे गए आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH