NationalTop NewsUttar Pradesh

एसटीएफ से मुठभेड़ में विकास दुबे को लगी थीं चार गोलियां

कानपुर। मध्‍य प्रदेश के उज्‍जैन में गिरफ्तार हुआ 8 पुलिसकर्मियों का हत्‍यारा विकास दुबे एसटीएफ से मुठभेड़ में मारा गया है। पुलिस ने बताया कि वह हथियार छीनकर भागने की कोशिश कर रहा था, जिसके बाद गोलीबारी में उसको ढेर कर दिया गया। पुलिस की तरफ से बताया कि गैंगस्टर विकास दुबे को लाते समय गाड़ी का दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई, जिसके बाद उसने हथियार छीनकर भागने की कोशिश की। इस दौरान एसटीएफ ने उसे ढेर कर दिया।

इस मामले कानपुर के हैलेट अस्पताल के डॉक्टर का बयान सामने आया है। डॉक्टर ने जताया कि विकास दुबे को चार गोलियां लगी थीं, तीन गोलियां सीने के आसपास लगी थी और एक हाथ में थी।

एसएसपी कानपुर ने बताया कि विकास दुबे को ला रही गाड़ी हाइवे पर पलट गयी। वो किसी तरह बाहर निकला और घायल सिपाहियों की पिस्टल छीनकर भागने लगा। STF ने फायरिंग की उसे भी गोली लगी और वो मारा गया। एसटीएफ के 4 सिपाही भी घायल हुए हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH