Top NewsUttar Pradesh

ओली का बयान उनके मानसिक दिवालियेपन को दिखाता है: केशव प्रसाद मौर्या

नई दिल्ली। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली द्वारा भगवान राम को नेपाली और अयोध्या को नेपाल में बताए जाने पर उनकी जग हंसाई तो हो ही रही है साथ ही उन्होंने नेपाल और भारत के रिश्तों को और तल्ख़ करने का काम किया है।

इस बीच ओली के भगवान राम पर दिए गए बयान को लेकर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या भड़क गए हैं। उन्होंने ओली पर निशाना साधा और कहा कि शर्मा ‘ओली’ का अमर्यादित बयान उनके मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है। नेपाल भी पहले आर्यावर्त (भारत) का हिस्सा रहा है।

केशव प्रसाद मौर्या ने मंगलवार को ट्वीटर के माध्यम से लिखा, ‘मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी की जन्मस्थली को लेकर नेपाल के कम्युनिस्ट प्रधानमंत्री के.पी.शर्मा ‘ओली’ जी का अमर्यादित बयान उनके मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है। जाको प्रभु दारुण दुख दीन्हा । ताके मति पहिले हर लीन्हा। जय श्री राम अयोध्या राममंदिर अयोध्या। ओली जी को मालूम होना चाहिए कि नेपाल भी पूर्व में आर्यावर्त (भारत) का हिस्सा रहा है।’

#keshavprasadmaurya #nepal #kpsharmaoli #lordram

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH